युवा पत्रकार ने की खुदकुशी,आर्थिक तंगी बताई जा रही वजह..?
बिलासपुर: युवा पत्रकार ने की खुदकुशी,आर्थिक तंगी बताई जा रही वजह..
बिलासपुर: जिले में एक लोकल न्यूज़ चैनल के टीवी एंकर और युवा पत्रकार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सुसाइड से इलाके में हड़कंप मच गया है.।
प्राप्त जानकारी अनुसार लोकल न्यूज़ चैनल के एंकर-रिपोर्टर राजा मनसागर ने आज सुबह घर के पूजा रूम में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी की है. परिवार के लोगों ने जब सुबह फांसी के फंदे पर लटके देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने आनन फानन में अपोलो अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि राजा मनसागर लंबे समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा था. बताया जा रहा है कि चैनल में सैलरी कम थी और महंगाई की मार के बीच मानसिक तनाव ने जान ले ली .मिली जानकारी के मुताबिक राजा मनसागर ने बड़े घराने की लड़की से लव मैरिज की थी, उनके ससुर एसईसीएल में नौकरी करते हैं. वहीं मृतक का भाई भी नौकरी करता है, लेकिन शादी के बाद राजा मनसागर को घर के खर्चों में दिक्कतें हो रही थी. ऐसे में उसने आर्थिक तंगी के कारण मौत को गले लगा लिया.।