मरवाही में बनी सूखे की स्थिति,जनपद सदस्य आयुश कुमार मिश्रा ने की मुआवजे की मांग
मरवाही में बनी सूखे की स्थिति,जनपद सदस्य आयुश कुमार मिश्रा ने की मुआवजे की मांग
GPM; मरवाही क्षेत्र को सूखा घोषित कर मुआवजा सहित कर्ज माफी करवाने के लिए जिला कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी रा मरवाही को भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा। जनपद सदस्य एवँ भाजपा महामंत्री आयुश कुमार मिश्रा ने बताया कि अपने क्षेत्रीय दौरे में पाया कि बहुत से गाँव में धरती की दरारें आगई हैं मरवाही तहसील में इस वर्ष औषत से कम वर्षा हुई है ज्यादातर क्षेत्र में तो 50% से 60% फीसदी कम वर्षा हुई है कुछ क्षेत्र में तो भीषण सूखे के हालात हैं।
हमारे किसान भाइयों ने अच्छी फसल पैदावार के लिए कई बैंको से ऋण लिया हुआ है लेकिन कम वर्षा और सूखे जैसे हालात के कारण अच्छी फसल पैदावार हो पाना कठिन प्रतीत हो रहा है।दिनांक 1/08/22 को राजस्व एवँ आपदा प्रबंधन मंत्रालय ने एक पत्र के माध्यम से जिलाधीशों को उक्त पत्र में वर्णित तहसील क्षेत्रो की स्थिति का आँकलन कर सूखा घोसित करने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिए गए हैं पर अत्यंत दुःख है कि हमारे जिले के मरवाही तहसील का नाम नही जोड़ा गया जबकि मरवाही तहसील सूखे की मार से अछूता नही है।
मैने समय समय पर प्रशासन को इस बात की तरफ ध्यानाकर्षण करवाया है कि कुम्हारी विपर्तन परियोजना, सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, भेडवानाला एवं अन्य नदी नालों में जगह जगह स्टॉप डेम और उससे सोलर सिचाई व्यवस्था की जाए जिससे किसानों को सूखे का मार न झेलना पड़े।
भाजपा मंडल अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर ने कहा कि शासन प्रशासन अतिशीघ्र नजरी आँकलन करवा के सूखा घोषित करने के उपरांत किसानों का कर्ज माफ किये जाने हेतु प्रभावी कदम उठावें एवँ उन्हें न्यायोचित मुवावजा दिलवाने की तरफ प्रयास किया जाए। दक्षिण मंडल महामंत्री आशीष पांडेय ने बताया कि किसानों ने मानसून के पहले खेती के लिए KCC ऋण लिया है फसल सूखे की मार के बाद अब किसान कैसे लिए हुए कर्ज को पटायेगा उनका ऋण माफ हो और मुआवजा मिले।
ज्ञापन सौंपते समय भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी निर्मल चतुर्वेदी, भाजयुमो जिला पदाधिकारी गणेश चौधरी,महामंत्री एक्लव्य केवट, उपाध्यक्ष आकर्ष प्रताप सिंह,रितेश नागेश,डुमेश्वर सिंह,आकाश केवट,रामकुमार केवट आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।