पेंड्रा में बिना लाइसेंस धड़ल्ले से चल रही कोरबिनियर मशीन….बड़े नेताओं के संरक्षण में हो रहा..?

Illegal machines: पेंड्रा में बिना लाइसेंस धड़ल्ले से चल रही कोरबिनियर मशीन

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पर्यावरण को बचाने के लिए एक ओर जहां घर-घर हरियाली का संदेश दिया जा रहा है। वहीं जिले के पेंड्रा इलाके में अवैध कोरबिनियर मशीन मशीनें धड़ल्ले से चल रही हैं। नियमों को ताक में रखकर इन कोरबिनियर मशीनों में हरे भरे पेड़ों की बलि चढ़ाई (Tree cutting) जा रही है। आश्चर्य की बात है तो यह है कि हरियाली का पाठ पढ़ाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान तक नहीं हैं। नतीजतन इन पर अंकुश लगने की बजाय आए दिन अवैध कोरबिनियर मशीनें (Illegal saw machines) बढ़ रही हैं।

अवैध संचालन..

पेंड्रा गौरेला मरवाही जिले के पेंड्रा नगर में बस स्टैंड के पास विभाग के नाक के नीचे जिले के ही कुछ सफेद पोश नेताओ के संरक्षण में वन माफियाओ द्वारा खुलेआम अवैध बिना लाइसेंस के कोरबिनियर मशीन चलाई जा रही है। कारखाने को विगत तीन महीनो से संचालित किया जा रहा है ,

जिससे जिले में लगातार इमारती पेड़ो की अवैध कटाई जारी है. जिसका परिणाम है पर्यावरण प्रभावित हो रहा हैं जंगल समाप्त होने की कगार पर है…

विवरण रखना है, लेकिन जांच तक नहीं

लाइसेंस शुदा कोरबिनियर मशीन संचालक को लकड़ी चीरने के दौरान वृक्ष का नाम, चिराई के बाद लकड़ी को बेचने और बचने वाली लकड़ी का विवरण रजिस्टर में अंकित करना होता है। इसके अलावा कोरबिनियर मशीन परिसर में सूचना पट्ट पर मशीन के बारे में जानकारी, लकडिय़ों का स्टॉक तथा लाइसेंस रखना आवश्यक है। नियमों (rules) की धज्जियां उड़ाने वाले कोरबिनियर मशीन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई तो दूर वार्षिक जांच तक समय पर नहीं की जाती है।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेंड्रा बस स्टैंड के पास  संचालक द्वारा बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से कोरबिनियर मशीन चलाया जा रहा हैं। अवैध कोरबिनियर मशीनें हाल ही में शुरू की गई हैं। जो की क्षेत्र के लकड़ी माफियाओं के लिए यह मशीनें काफी फायदेमंद साबित हो रही हैं। वही इस अवैध कार्य में जिले के एक बड़े नेता का नाम सामने आ रहा है जिसके संरक्षण में ही खुलेआम अवैध मशीन का उपयोग कर लाखो पेड़ो की बलि चढ़ाई जा रही है।

वन मंडल अधिकारी ने पूरे मामले में उचित जांच कर कार्यवाही की बात कही है देखना होगा की बड़े नेताओं के संरक्षण में चल रहे अवैध कार्य पर

कार्यवाही कब तक होती है।