वन मण्डल मरवाही में कुछ बीट गॉर्ड घोटाला करके बन बैठे करोड़पति ,नामों का खुलासा जल्द ही?
वन मण्डल मरवाही में कुछ बीट गॉर्ड घोटाला करके बन बैठे करोड़पति ,नामों का खुलासा जल्द ही?
गौरेला पेंड्रा मरवाही: वन मण्डल मरवाही अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र गौरेला, खोडरी,पेंड्रा सहित मरवाही में कई ऐसे बीट गॉर्ड हैं जिनकी संपत्ति महज कुछ सालों की सर्विस में ही करोडों के पार पहुँच चुकी है जबकि इनकी सैलरी महज 30-40 हजार से अधिक नही होगी बावजूद इसके इन बीट गॉर्ड का रहन सहन किसी बड़े अधिकारी से कम नही है आपको बता दे ये सभी बातें वन विभाग के उच्चाधिकारियों के जानकारी में होने के बाद भी विभाग के उच्चाधिकारियों के द्वारा इन कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के बजाय अधिकारियों के द्वारा इनको लगातार संरक्षण देने का कार्य किया जाता है इन कर्मचारियों की दौलत में अचानक से इस कदर बढोत्तरी का कारण उनके द्वारा किए जाने वाला भ्रष्टाचार है ।
हालांकि मरवाही वन मण्डल में भ्रष्टाचार करना कोई नई बात नही यहाँ पूर्व एसडीओ गौरेला से लेकर पूर्व प्रभारी डीएफओ सहित पूर्व एसडीओ पेंड्रा तक सभी के नाम बड़े बड़े घोटालों में सामने आ चुका है लेकिन बीट गॉर्ड स्तर के कर्मचारियों के द्वारा इतने बड़े स्तर का भ्रष्टाचार करना ये अपने आप मे ही एक चौकाने वाला बात जरूर है आपको बता दे कई ऐसे बीट गॉर्ड है जो अपने अपने वन परिक्षेत्र में परिक्षेत्र अधिकारी से भी ज्यादा दबदबा रखते हैं ये बीट गॉर्ड वन मण्डल के डीएफओ के करीबी बनकर जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम देते जाते है और अपने दौलत में बेतहासा वृद्धि करते जाते है लेकिन इनपर आज तक कोई कार्यवाही नही हो सका है ।
इन सभी बीट गॉर्ड के नामो का खुलासा इनके किए कृत्यों के साथ जल्द ही हमारे द्वारा किया जाएगा लेकिन उससे पहले देखना ये होगा कि क्या वर्तमान डीएफओ दिनेश पटेल के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए ऐसे कर्मचारियों पर स्वतः ही कोई जाँच किया जाता है या नहीं ?