राजीव गांधी किसान न्याय योजनाओं की दूसरी किश्त का गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी हुआ भुगतान ,वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े विधायक डॉ केके ध्रुव सहित जिला कलेक्टर व अन्य जनप्रतिनिधि

राजीव गांधी किसान न्याय योजनाओं की दूसरी किश्त का गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी हुआ भुगतान.

वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े विधायक डॉ केके ध्रुव सहित जिला कलेक्टर व अन्य जनप्रतिनिधि

गौरेला पेंड्रा मरवाही: आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जहां किसानों के खाते में उनके बोनस के द्वितीय किश्त का ऑनलाइन पैसा सीधे उनके खातों में ट्रांसफर कर रहे हैं तो वहीं गोधन न्याय योजना व गौमूत्र सहित अन्य योजनाओं की राशि भी किसानों के खाते में जिला वार क्रमबद्ध तरीके से आज ही ट्रांसफर की गई। इस हेतू रायपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्रीमंडल के सदस्य भी जुड़े थे।

इसी अवसर पर आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी जिला कार्यालय के सभा कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्य मंत्री भूपेश बघेल सहित उनके मंत्री मंडल के अन्य सदस्य भी जुडे और किसानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा जुड़कर किसानों के खाते में राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत 16 करोड़ 43 लाख रुपए में ऑनलाइन ट्रांसफर किए तो वही गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 2.50 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। इस अवसर पर विधायक डॉ के के ध्रुव ने मुख्य मंत्री भूपेश बघेल को किसानों के द्वितीय किश्त के भुगतान पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री जी की ही देन है की आज लोगो का झुकाव कृषि के प्रति हो रहा है और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है और लोगो के जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है।

इस अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव,जीपीएम के कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी,आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते,उत्तम वासुदेव, गौरेला जनपद के अध्यक्ष ममता पैकरा,पेंड्रा जनपद की अध्यक्ष आशा मरावी,कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय,मुद्रिका सिंह, डीआरडीए पीके खूंटे,सहित कृषि विभाग के अधिकारी,पशुविभाग के अधिकारी, सहित क्षेत्र के किसान भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।