GPM; “राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष के नाम का होगा ऐलान..”?
“राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष कांग्रेस के नाम का होगा ऐलान..”
गौरैला पेंड्रा मरवाही: जिले के राजनीतिक गलियारों में जिला अध्यक्ष को लेकर सरगर्मिया तेज है , गौरतलब है की जब से DRO, व BRO द्वारा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला संगठन चुनाव का पैनल प्रदेश कांग्रेस कमेटी भेजा गया है ,तब से गौरेला पेंड्रा मरवाही मे राजनीती गर्म है ,सोशल मीडिया में लगातार चर्चा जारी है ,जिले में जिला अध्यक्ष बदलने की कवायद चल रही है ,वही विश्वस्त सूत्रों की मानें तो वर्तमान जिला अध्यक्ष बड़े नेता के करीबी होने के कारण चिंता मुक्त्त है लेकिन कही न कही जमीनी जमीनी स्तर पर इनका विरोध निरंतर जारी है।
जमीनी स्तर पर वर्तमान जिला अध्यक्ष का विरोध और संगठन में निरंतर गुटबाजी के कारण 2023 विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला अध्यक्ष का बदलाव लगभग तय माना जा रहा है ,और जिले के अन्य नेताओं ने दावेदारी पेश की है जिसमे वीरेंद्र सिंह बघेल, गुलाब राज, प्रमोद परस्ते, अमोल् पाठक, शंकर पटेल सहित अन्य नेता है , जिसमें प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल् का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है क्योकि सरकार की योजनाओं को सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, टीवी समाचार में लगातार सरकार की बात रख कर सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचा रहे है ,साथ ही गुलाब राज, प्रमोद परस्ते बड़े आदिवासी चेहरा है ,विधायक के पद के लिए भी संघर्षरत है ,अब हाई कमान को देखना है की जिला अध्यक्ष किसको बनाना है ,पर राजनीतिक गलियारों में बड़े नेताओ का बोलना है की योग्य व्यक्ति को जिला अध्यक्ष बनाया जाये जिसका लाभ आने वाले चुनाव को पार्टी को मिल सके.।