वार्ड क्रमांक ४५ स्थित ओडियाबस्ती में शादी समारोह उपरांत दंडाधिकारी प्रांजल मिश्रा की टीम एवम नगर निगम दर्री ज़ोन ने छापा मारा ।

कोरबा_ जेल गांव
वार्ड क्रमांक ४५ स्थित ओडियाबस्ती में शादी समारोह उपरांत दंडाधिकारी प्रांजल मिश्रा की टीम एवम नगर निगम दर्री ज़ोन ने छापा मारा । पाया गया की १० लोगो k permission मिलने k बावजूद करीब ४० लोग k khana बनाया जा रहा था एवम ३० लोग दोपहर में भोजन कर चुके थे।पीता राम स्वरू को समझाइश देते हुए ५०००/ह का अर्थदंड दिया गया।

: दर्री के सिचाई कालोनी मे चन्द्र कुमार सोनी के घर विवाह कार्यक्रम मे कोविड प्रोटोकाल के उल्लघंन एवं अधिक संख्या मे लोगो के उपस्थित होने की सूचना मिलने पर एसडीएम महोदया कटघोरा के निर्देश पर तहसीलदार दर्री द्वारा 2000 रू की चलानी कार्यवाही की गयी।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]