अकेले युवक की पिटाई को देखते हुए बीज बचाओ करना एक बुजुर्ग महिला को पड़ा महंगा, आरोपियों ने फोड़ डाला सर।
कटघोरा_ अकेले युवक की पिटाई को देखते हुए बीज बचाओ करना एक बुजुर्ग महिला को पड़ा महंगा, आरोपियों ने फोड़ डाला सर।
घटना कल दिनांक 26 करीबन 4:30 बजे की है जब कटघोरा के शिकारी मोहल्ला वार्ड नं सात में, जहां कुछ गुंडे तत्व के लोग कुछ मामूली विवाद को लेकर दुर्गेश गोवाड़ा के यहां लाठी और डंडा लेकर पहुंचे हैं और ताबड़तोड़ हमला कर दिए।
इस तरह से कई युवकों द्वारा एक अकेले आदमी की पिटाई को देखते हुए बीज बचाओ के लिए कई व्यक्ति पहुंचे।
जिसमें आरोपियों के समूह जिसमेंं कल्लू खान, मोविंंद खान, रानी, इमानुएल खान, जावेद खान, बाबूूू खान ,ने एक बुजुर्ग महिला शकुन कुंवर व एक पुुरूष पर भी हमला कर दिया जिसके कारण उस बुजुर्ग महिलाा का सर फट गया और वह लहूलुहान हो गई ।
आनन-फानन में सभी मोहल्ले वाले ऐसी घटना को देखकर तत्काल थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाएं। तथा पुलिस कार्यवाही में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसके पर 4 टांके लगे।
उनके साथ पुरुष को भी पैर पर गहरी चोट लगी।
इस घटना मेंं कटघोरा पुलिस ने कार्यवाही करने की बात कही है।
देखना यह है कि इस तरह से घटना को अंजाम देने वालों की ऊपर क्या कार्यवाही की जाती है।