गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधायक डॉ केके ध्रुव ने हाथी प्रभावित गांवों का किया दौरा,पीड़ित किसानों से मिलकर अधिकारियों को उचित मुआवजे के दिए निर्देश….

विधायक डॉ केके ध्रुव ने हाथी प्रभावित गांवों का किया दौरा,पीड़ित किसानों से मिलकर अधिकारियों को उचित मुआवजे के दिए निर्देश….

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही क्षेत्र जंगली जानवर विशेषकर भालुओं के लिए प्रसिद्ध था और यहाँ आए दिन भालू काटने की घटनाएं होती भी रहती हैं।पर विगत कुछ वर्षों से यहाँ भालू के साथ साथ अब जंगली हाथियों का भी आतंक हो गया है। यहाँ के जंगलों का कोरबा से लेकर जनकपुर सीधी से सटे होने के कारण हाथियों का आना जाना अब बना ही रहता है।यही कारण है कि मरवाही क्षेत्र के वन आच्छादित गांव जैसे सेमरदर्री,नाका, मंगुरदा,कटरा,बेलझिरिया व उषाढ़ जैसे गांवो में इन हाथियों का आतंक अभी कुछ समय से ज्यादा ही हो गया है।अभी 10 दिन पहले मरवाही क्षेत्र में आए 40 हाथियों के दल ने नाका व मगुरदा गांव में कई किसानों की धान व अन्य फसल को चौपट कर दिया गया।यहां तक कि बाड़ी में लगे सब्जियों को भी तहस नहस कर दिया। किसानों के इन्ही नुकसानों का आंकलन व निरीक्षण करने के लिए मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव कल हाथी प्रभावित ग्राम सेमरदर्री,नाका व मगुरदा के भृमण में रहे।

यहाँ उन्होंने पीड़ित किसानों से मिलकर उनके फसल नुकसानी का जायजा लिया और उन्हें उचित मुआवजे का आश्वासन भी दिया।इस दौरान विधायक डॉ केके ध्रुव ने मरवाही वनमण्डलाधिकारी संजय त्रिपाठी से दूरभाष के माध्यम से चर्चा कर इसके लिए आवश्यक कदम उठाने व किसानों के फसल नुकसानी का उचित मुआवजा बनाने व तत्काल वितरित करने के निर्देश भी दिए।इस दौरान मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने आम ग्रामीणजनों से हाथियों के पास नही जाने तथा अपने व अपने परिवार जनों का ख्याल रखने की अपील भी की।इस भ्रमण के दौरान मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ कोरबा सांसद प्रतिनिधि राकेस मसीह भी रहे।