डबरी में डूबने से तीन बच्चों की मौत..विधायक डॉ केके ध्रुव सहित कांग्रेसी नेता पहुंचे शोक संतप्त परिवार से मिलने..आर्थिक सहायता के साथ साथ अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश.

डबरी में डूबने से तीन बच्चों की मौत..विधायक डॉ केके ध्रुव सहित कांग्रेसी नेता पहुंचे शोक संतप्त परिवार से मिलने..आर्थिक सहायता के साथ साथ अधिकारियों के दिए निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव आज पथर्री के बहुटाडोल पहुंचकर कल एक ही परिवार के डबरी में डूबकर मृत हुए 3 बच्चों के शोक संतप्त माता पिता से मिलकर उनका ढाढस बंधाया और इस दुःख की घड़ी में मिलकर उन्हें संबल प्रदान किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को अपनी ओर से तत्कालिक आर्थिक मदद भी की।उन्होंने इस दौरान परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना वयक्त करते हुए भविष्य में भी उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक डॉ केके ध्रुव ने राजस्व अधिकारियों से बात करके प्राकृतिक आपदा में मिलने वाली 4–4 लाख रुपए का अविलंब केस बनाकर परिवार वालो को तत्काल भुगतान हेतु कहा।

वहीं उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी जीपीएम से बात करके स्कूल शिक्षा विभाग से असामयिक दुर्घटना के समय स्कूली बच्चों को भी मिलने वाली बीमा राशि का भुगतान शोक संतप्त परिवार को तत्काल करने के निर्देश दिए। इस दौरान मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो,जनपद के उपाध्यक्ष अजय राय भी साथ में रहे। ज्ञात हो कि कल ही बहुटाडोल में एक ही परिवार के 3 स्कूली बच्चो की मौत डबरी में डूबने से हो गई थी जिससे पूरे क्षेत्र में गमनीय माहौल था।