जिंदल स्टील एंड पावर कंपनी में डीज़ल टैंक फटने से चार झुलसे, 2 रायपुर रेफेर, 02 का इलाज…………… पढ़िए

बुधवार की शाम स्क्रेप कटिंग करते समय अचानक डीज़ल टैंक फट जाने से वहां काम कर रहे 04 लोग झुलस गए। दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रायपुर रेफेर किया गया है वहीं 02 अहातों का इलाज स्थानीय फोर्टिस हॉस्पिटल में ही किया जा रहा है। इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना शाम 07 से 08 के बीच की है। दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रायपुर रेफेर किया जा चुका है। हालांकि 02 अहातों का इलाज अभी भी रायगढ़ के ही जिंदल फोर्टिस अस्पताल में किया जा रहा है।