एसडीओ त्रिपाठी एक और कारनामा; सप्ताह भर में ही एक ही रोड को सीसी और डामरीकरण करा रचा कृतिमान…

एसडीओ त्रिपाठी एक और कारनामा सप्ताह भर में ही एक ही रोड को सीसी और डामरीकरण करा रचा कृतिमान

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही; -मामला मरवाही वन मण्डल का है जहां संजय त्रिपाठी ने प्रभारी डीएफओ रहते हुए मुख्य कार्यालय से मुख्य मार्ग मढ़ना डिपो में 3 वर्ष पहले तो कांक्रीट सड़क निर्माण कराया गया था जो अभी मरम्मत योग्य भी नही हुआ था जिसपर संजय त्रिपाठी को तो पैसा गबन करना था इस अधिकारी ने नया इतिहास रचा और विभागीय सूत्र अनुसार पी डी मद से कांक्रीट निर्माण कराया गया इसमे इसने कुछ कराया ही नही केवल ऊपर सीमेंट रेत की लेप लगवा दिया और 7 दिन में ही डामरीकरण करवा दिया एक ही काम को विभाग 1 बार पहले करा चुकी थी जिसे त्रिपाठी ने फिर से दो बार चार्ज कर लिया.. सीसी रोड तो प्रभारी डीएफओ ने PD मद से चार्ज कर लिया गया और डामरीकरण को FDA समिति से जो बिल्कुल नियम विरुद्ध है और लगभग 25 लाख का फर्जी गबन किया गया है इसी सब कार्यो को माननीय चरण दास महंत ने लोकार्पण से मना कर दिया था…