कटघोरा: तहसील चौक स्थित पुष्प वाटिका के सौंदर्यीकरण एवं सही रखरखाव को लेकर तहसील से लेकर नगर पालिका तक पदयात्रा का आयोजन.

कटघोरा: तहसील चौक स्थित पुष्प वाटिका के सही रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण को लेकर कटघोरा तहसील से लेकर कटघोरा नगर पालिका तक पदयात्रा का आयोजन.

कटघोरा जनसेवक उत्तम सिंह रंधावा एवं कटघोरा जिला बनाओ अभियान के सभी साथियों के नेतृत्व में निकलेगी पदयात्रा…

दिनांक 28/11/ 2022 समय 12:00 बजे से कटघोरा तहसील पुष्प वाटिका परिसर से नगर पालिका तक पैदल तक पदयात्रा

कटघोरा– कटघोरा नगर में तहसील के समीप स्थित पुष्प वाटिका के रख रखाव एवं सौंदर्यीकरण के संदर्भ में जनसेवक उत्तम सिंह रंधावा एवं कटघोरा जिला बनाओ अभियान पैदल यात्रा की टीम एवं समस्त कटघोरा नगर वासियों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष एवं नगर पालिका सीएमओ को निम्न बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा जाएगा..

(1) कटघोरा तहसील चौक में स्थित पुष्प वाटिका का मुख्य द्वार का रंगरोगन करवाना है।

(2) गार्डन परिसर में झूलों एवं बैठने के बैंचों में जंग लगा हुआ है और खिसलपट्टी में दरार आई हुई है जिससे बच्चों को शारीरिक रूप से चोट लग सकती है जिसका नवीनीकरण आवश्यक है।

(3) गार्डन परिसर में बिजली की नंगी तारों के अनावश्यक जगहों पर होना जिससे किसी भी व्यक्ति विशेष या बच्चों को करंट लगने का खतरा एवं जान मान का नुकसान हो सकता है।

(4) गार्डन परिसर में टहलने के लिए जो रोड है वह काफी जगह से उखड़ा हुआ है उनका नवीनीकरण होना है।

(5) गार्डन परिसर में बहुत बड़ी बड़ी अनावश्यक झाड़ियां है जिनकी आड़ में जहरीले कीड़े मकोड़े जैसे साप,बिच्छू आदि के कारण गार्डन में घूमने वाले व्यक्ति विशेष एवं छोटे बच्चों का भविष्य में जान मान का खतरा हों सकता है।

(6) गार्डन परिसर बाउंड्री वॉल का नवीनीकरण एवं रंगरोगन का कार्य होना है।

सभी प्रमुख मांगों को लेकर ही पदयात्रा का आयोजन किया गया है।