भानुप्रतापपुर उपचुनाव: मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने दुर्गकोदल सेक्टर में झोंकी पूरी ताकत……

भानुप्रतापपुर उपचुनाव: मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने दुर्गकोदल सेक्टर में झोंकी पूरी ताकत……

Cg: छत्तीसगढ़ में अगले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में भानुप्रतापुर उपचुनाव को कांग्रेस व भाजपा दोनों के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है।यह भी गौरतलब हो कि अब तक सत्तारूढ़ कांग्रेस सभी उपचुनावों में लगातार जीत दर्ज करते आ रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी पूरे जोशो खरोशो के साथ मैदान में है। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के सावित्री मांडवी और भाजपा के ब्रह्मबानंद नेताम के बीच में ही है पर सर्व आदिवासी समाज ने पूर्व आईपीएस अकबर राम कोर्राम को अपना प्रत्याशी बनाकर मुकाबले को रोचक करने का प्रयास किया है।

एक ओर भाजपा जहां शाख बचाने के उद्देश्य के साथ मैदान में उतरी है तो वही सत्ताधारी कांग्रेस भी पूरे लाव लास्कर के साथ इस विधानसभा के उपचुनाव में जी जान से जुट गई है।छत्तीसगढ़ के मंत्रियों से लेकर विधायकों व छत्तीसगढ़ प्रदेश के संगठन के बड़े नेताओं ने पूरी ताकत भानुप्रतापुर के उपचुनाव में झोंक रखी है। वही बात की जाए मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव की तो वे भी भानुप्रतापुर में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मांडवी के लिए नुक्कड़ सभाओ के साथ साथ डोर टू डोर कम्पेनिंग कर रहे है, हॉट बाजार और गांव मोहल्ले की खाक भी छान रहे है और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं।

मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव को दुर्गकोंडल जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर की जिम्मेदारी मिली है जिसे वे बखूबी निभा रहे हैं।वे लगभग विगत एक हफ्ते से इस सेक्टर में आदिवासी समाज को साधने में लगे हैं जिसमे उन्हें भरपूर सफलता भी मिल रही है।मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव भानुप्रतपुर में चुनाव प्रचार तो कर ही रहे हैं इसके साथ ही साथ वे बीमार लोगो को सुई दवाईयां आदि लगाकर लोगो का इलाज भी कर रहे हैं।