दंतैल हाथी की करंट से मौत, हाथियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा, पिछले महीने भी हुई थी 7 हाथियों की मौत
जशपुर, 24 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। जशपुर के तपकरा इलाके में एक और दंतैल हाथी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक किसान ने अपने खेत की मेड़ में करंट वाला तार बिछा रखा था। जिसकी चपेट में आकर दंतैल हाथी की मौत हो गई। एक और हाथी की मौत की सूचना पर वन विभाग तपकरा परिक्षेत्र की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई है। आपको बता दें कि सरकार और वन विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा है। पिछले ही महीने 10 दिनों के भीतर 7 हाथियों की मौत हुई थी। सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़ और धमतरी इलाके में हुई हाथियों की मौत के मामले में प्रदेश सरकार ने एक्शन लेते हुए कई वन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर तबादले भी किए। वहीं केंद्रीय जांच टीम हाथियों की मौत की जांच करने के लिए 6 दिनों के प्रदेश दौरे पर आई थी।