*10 फीट गहरे गड्ढे में गिरा बैरेड वूल्फ स्नेक… सर्प मित्र जितेंद्र सारथी बाहर निकाल बचाई उसकी जान*

10 फीट गहरे गड्ढे में गिरा बैरेड वूल्फ स्नेक… सर्प मित्र जितेंद्र सारथी बाहर निकाल बचाई उसकी जान।

वन विभाग कर्मचारी उस समय सकते मे आ गए जब घर के पीछे एक गड्ढे में उतरे ही थे कि सांप को बैठा देख ऊपर की ओर भाग खड़े हुए, बाड़ी में लगे आम के पेड़ से कुछ आम उस गड्ढे में गिर गए थे जिसको निकालने वो सीढ़ी लगा के नीचे उतरे थे जब उन्होंने साप देखा तो वो डर से भाग गए जिसके बाद स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को सूचना दी गई जिसके बाद जितेंद्र सारथी वाहा पहुंचे और सीढ़ी लगाकर 10 फीट गहरे गड्ढे में उतरे और सांप को बाहर निकाला और एक डिब्बे में रख कर सुरक्षित रखा तब जाकर घर वालों ने राहत कि सांस ली जिस पर घर वालों ने जितेंद्र सारथी का धन्यवाद किया और उनके कार्यों की प्रशंसा भी किया।