घोटाले को देखते हुए नगरपालिका द्वारा जारी करोड़ो के टेंडर को किया गया निरस्त..
घोटाले को देखते हुए नगर पालिका द्वारा जारी करोड़ो के टेंडर को किया गया निरस्त..
कटघोरा: नगरपालिका कटघोरा में हुए टेंडर घोटाले को देखते हुए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा टेंडर को तत्काल निरस्त कर दिया गया है आगामी तिथि में प्रचार प्रसार के माध्यम से सही तरीके से टेंडर जारी किया जाएगा …गौरतलब है की कटघोरा नगर पालिका में करोड़ो रुपए का टेंडर निकला जिसमे ऑनलाइन गड़बड़ी कर घोटाले को अंजाम दिया जा रहा था जिसमे ठेकेदार टेंडर फीस जमा नही कर पा रहे थे टेंडर फीस नहीं लेने की वजह से ठेकेदार टेंडर नही डाल पा रहे है ।
पालिका के अधिकारी भ्रष्टाचार में भ्रष्टाचार में लिप्त थे.. नगरपालिका में हुए इस टेंडर घोटाले की सर्वप्रथम खबर Lallanguru न्यूज में लगाई गई थी जिसके बाद मामले को संज्ञान लेते हुए टेंडर को निरस्त किया है गया है साथ ही नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव ने कटघोरा टेंडर घोटाले फाइल को तत्काल तलब किया है।
तोरन शर्मा व सीएमओ के खिलाफ ठेकेदारों ने खोला मोर्चा
नगरीय प्रशासन विभाग के तोरन शर्मा के खिलाफ ठेकेदारों ने मोर्चा खोल दिया है, सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर तोरन शर्मा को हटाने एवम् सीएमओ कटघोरा नगर पालिका ज्ञान पुंज कुलमित्र को हटाने ज्ञापन सौंपा जाएगा।