गौरेला पेंड्रा मरवाही: संकुल दमदम के शिक्षकों ने किया नवनियुक्त प्रधान पाठकों का सम्मान…

संकुल दमदम के शिक्षकों ने किया नवनियुक्त प्रधान पाठकों का सम्मान.

GPM: विकासखंड पेंड्रा के संकुल दमदम मैं आज सभी नवनियुक्त पदोन्नति प्राप्त प्राथमिक शाला प्रधान पाठकों का संकुल के समस्त शिक्षकों ने स्वागत किया आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा वन टाइम रिलैक्सेशन के तहत छत्तीसगढ़ के समस्त प्राथमिक शालाओं में सहायक शिक्षकों को पदोन्नति देते हुए प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति दी जहां प्रदेश के प्रत्येक प्राथमिक शालाओं में प्रधान पाठकों की पदोन्नति हुई ।

वहीं जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में 447 सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक बनाया गया सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति की मांग काफी दिनों से प्रदेश में गूंज रही है वहीं प्रदेश सरकार ने सहायक शिक्षकों को लाभ देते हुए प्रत्येक प्राथमिक शाला में प्रधान पाठकों की पदोन्नति की सहायक शिक्षक फेडरेशन के अथक प्रयास से यह संभव हो पाया वहीं जिले के जिला अध्यक्ष दिनेश राठौर की नेतृत्व में जिले में 447 सहायक शिक्षकों को प्रधान पाठक बनाया गया ।

जिसमें आज संकुल दमदम में 7 प्रधान पाठकों को स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक एवं माध्यमिक शाला प्रधान पाठक टी सी मिश्रा संकुल समन्वयक आशीष पांडे के द्वारा कार्यभार ग्रहण कराया एवं संकुल के समस्त शिक्षकों के द्वारा समस्त प्रधान पाठकों को स्वागत कर सम्मानित भी किया गया इसी तर्ज पर समस्त नवनियुक्त प्रधान पाठकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं मीठा खिला कर इस खुशी को बांटी गई आपको बता दें कि सहायक शिक्षकों की पदोन्नति काफी सालों बाद हो रही है।

जिसमें लगभग 28 साल बाद सहायक शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ प्राप्त हुआ है इस पदोन्नति को लेकर समस्त 447 सहायक शिक्षक अत्यंत खुश है एवं शासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं साथ ही उन्होंने सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष दिनेश राठौर एवं समस्त सहायक शिक्षकों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया कि आज यह उनकी मेहनत की वजह से संभव हो पाया ।

आपको बता दें इस पदोन्नति में पेंड्रा विकासखंड के संकुल दमदम की प्राथमिक शाला दमदम में अमरनाथ कुशराम, प्राथमिक शाला धंसलेहा पारा में कृपाशंकर परिहार , प्राथमिक शाला बारटोला में इंद्रपाल ओटी प्राथमिक शाला मशीन टोला में टूनु सिंह सरुता, प्राथमिक शाला गोढा में जगजीवन नेताम, प्राथमिक शाला कंचौथी पारा में श्री मति सेम कुंवर में प्राथमिक शाला रावन टोला में मंगल सिंह सर ने अपना कार्यभार ग्रहण किया यह खुशी इन साथियों को कई सालों बाद प्राप्त हुई जिसका स्वागत एवं खुशियां संकुल के समस्त शिक्षकों के साथ मिलकर विकासखंड के शिक्षकों ने बांटा,, कार्यक्रम में संकुल के समस्त शिक्षक एवं माध्यमिक शाला के समस्त शिक्षक साथी उपस्थित थे