पेंड्रा गौरेला मरवाही में कांग्रेसियों ने डॉ चरण दास महंत का जन्मदिन धूमधाम से मनाया…

पेंड्रा गौरेला मरवाही में कांग्रेसियों ने डॉ चरण दास महंत का जन्मदिन धूमधाम से मनाया…

GPM: आज विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का जन्मदिन है।पूरे छत्तीसगढ़ में उनके समर्थक जोर शोर से उनका जन्मदिन मना रहे हैं।गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी उनका जन्मदिन मनाया गया।आज ब्लॉक कांग्रेस मुख्यालय मरवाही सहित जिला कांग्रेस कार्यालय पेंड्रा में विधायक डॉ केके ध्रुव व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अगवाई में डॉ महंत के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की गई।

इस अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि हमारे क्षेत्र के विकास में डॉ चरणदास महंत जी का योगदान अतुलनीय है।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को डॉ महंत जी का आशीर्वाद सदैव मिलता रहा है और मिलते रहेगा। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि डॉ चरण दास महंत का जीवन सदैव सद्चरित्रो से भरा और निर्विवाद रहा है। महंत जी के राजनीतिक जीवन से हमे यह भी शिक्षा मिलती है की आधुनिक राजनीति में भी सौम्य,सहज, सरलता व बिना द्वेष के राजनीति कर उच्च पदों में सेवा दी जा सकती है

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने भी अपना व्यक्तव्य दिया और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की।तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में मरीजों को फल वितरण किया गया और गरीबों में कंबल गर्म कपड़े आदि का वितरण किया गया।

इस अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,जिला कांग्रेस के प्रवक्ता मोहन लाल शुक्ला,विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा,प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल, अजय राय , रोहित परस्ते, जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंड्रा , सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बेचू अहिरेश, कांग्रेस नेता हरीश राय,नारायण श्रीवास,राजेंद्र ताम्रकार,प्रफुल्ल प्रकाश,नारायण गुप्ता कांग्रेस नेत्री बुंदकुवर मास्को,सुमित्रा साहू, सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।