मरवाही के शिवनी में बहुप्रतीक्षित विद्युत उपकेंद्र वितरण का विधायक डॉ केके ध्रुव ने किया शुभारंभ, 33 गांव होंगे लाभान्वित…..

मरवाही के शिवनी में बहुप्रतीक्षित विद्युत उपकेंद्र वितरण का विधायक डॉ केके ध्रुव ने किया शुभारंभ, 33 गांव होंगे लाभान्वित…..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:  जिले में मरवाही के ग्राम शिवनी में आज विद्युत वितरण केंद्र का विधिवत सुभारंभ किया गया है। ज्ञात हो कि मरवाही विधानसभा के उपचुनाव के समय मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही के शिवनी में विद्युत वितरण उपकेंद्र खोलने की घोषणा की थी। इस विद्युत केंद्र के खुलने से विद्युत वितरण से सबंधित लगभग 33 गांव के 8103 उपभोक्ता प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे।इस विद्युत उपकेंद्र में कनिष्ठ यंत्री सहित पूरा सेटअप भी बैठेगा। इस विद्युत वितरण उपकेंद्र खुलने से मरवाही व कोटमी का विद्युत भार भी अब कम होगा।

इस विद्युत वितरण केंद्र के सुभारंभ के अवसर पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेस बघेल एक संवेदनशील मुख्यमंत्री है।उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में मरवाही का भी चहुमुखी विकास हो रहा है।उन्होने कहा कि इस विद्युत उप केंद्र खुलने से विद्युत की समस्याओं का निराकरण होगा और अब ग्रामीणों को मरवाही नहीं जाना पड़ेगा। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि इस विद्युत उपकेंद्र खुलने से घरेलू उपभोक्ता, किसानों, दुकानदारों व्यापारियों सभी को फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि इस विद्युत उपकेंद्र खोलने के लिए मुख्यमंत्री का आभार माना।कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता व अजजा आयोग की सदस्या अर्चना पोर्ते ने भी संबोधित किया।

आज के इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा अजजा आयोग की सदस्या अर्चना पोर्ते,जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,कांग्रेस नेता नारायण शर्मा, अजय राय,वीरेंद्र बघेल,राकेश मसीह, बुंदकुवर मास्को, बेचू अहिरेश,हरीश राय,अशोक शर्मा, मो नफीज,सहित सिवनी के जनपद सदस्य,सरपंच सहित विभागीय अधिकारी डी सोनवानी जी, जेई ठाकुर जी सहित अन्य ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।