कटघोरा में धूमधाम से मनाया गया संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती..

कटघोरा में धूमधाम से मनाया गया संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती..

कटघोरा: प्रतिवर्षानुसार की भांति इस वर्ष भी कटघोरा में तहसील स्तरीय गुरू घासीदास जी की 266वीं जयंती समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । जहाँ प्रातः 09 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होकर विविध प्रतियोगिता, पंथी नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रात्रि में समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदूलकर. श्री के. के. लहरे तहसीलदार कटघोरा, श्री आशीष खेलवार जी एस.डी.ओ. वनमण्डल कोरबा, श्री रतन मित्तल जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कटघोरा, श्रीमती अर्चना अग्रवाल उपस्तिथ थे

कार्यक्रम के सफलता हेतु विकास समिति कटघोरा के संरक्षकगण एस.एन.शिव, रामखिलावन करें, एच. आर. निराला, डी.एल.भारद्वाज, उपाध्यक्ष छवि लहरे, डॉ. सी. आर. लहरे, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र काठले, अरूण पाल ओगे, जीवन मिरी, सुनील कुर्रे, संतोष कुरें, मनोज टंडन एवं समाज के अन्य पदाधिकारियों के द्वारा जोर-शोर से तैयारी की गई थीं।