पेंड्रा: सरपंचों ने सीईओ के खिलाफ खोला मोर्चा: सीईओ पर अवैध वसूली , मानसिक प्रताड़ना का आरोप….

पेंड्रा: सरपंचों ने सीईओ के खिलाफ खोला मोर्चा: सीईओ पर आरोप , विधायक व जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन..

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जनपद पंचायत पेंड्रा के सीईओ इंदिरा मिश्रा के खिलाफ सरपंच , सचिव , जनपद सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को इसे लेकर मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया है । ज्ञापन के माध्यम से सरपंचों और जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जब से इंदिरा मिश्रा ने सीईओ का पद संभाला है, तब से ही ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य अवरुद्ध है। सी. ई. ओ. श्रीमति इंदिरा मिश्रा सरपंच जनपद सदस्य एवं सचिव सभी से दुर्व्यहार करती है ।

मानसिक रूप से प्रताडित करती है गौण खनिज एवं अन्य मदो के निर्माण कार्यों की उपयोगिता / पूर्णता प्रमाण पत्र हस्ताक्षर करने के पहले 3% से 5% तक की राशि  CEO. द्वारा मांग की जाती है नही दिये जाने पर फाइल रोक दी जाती है, मनरेगा का एफ टी ओ कराने के लिए पहले 3% राशि जमा करवा लेती है। उसके बाद एफ टी ओ करवाती है, एवं नहीं दिये जाने पर सरपंच एवं सचिवों के साथ दुर्व्यहार करती है। सचिवों से भेदभाव कर व्यक्तिगत रूप से प्रताडित करती है, जिससे कार्य करने का मन नही करता। आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई है।

साथ ही सी.ई. ओ. जनपद पंचायत पेण्ड्रा को भारमुक्त करने की मांग की गई है एवम् कार्यवाही न होने की दशा में समस्त सरपंच सरपंच जनपद सदस्य एवं सचिव धरना के लिए बाध्य हो जायेंगें।