GPM: स्व प्रवीण ध्रुव स्मृति में आयोजित क्रिकेट मैच का फाइनल आज धनपुर खेल मैदान मे खेला गया _

स्व प्रवीण ध्रुव स्मृति में आयोजित क्रिकेट मैच का फाइनल आज धनपुर खेल मैदान मे खेला गया _

टीम ब्लास्ट रही विजय _मरवाही विधायक और जिले के कांग्रेसी नेता रहे उपस्थित

गौरेला पेंड्रा मरवाही: स्वर्गीय प्रवीण ध्रुव स्मृति में आयोजित क्रिकेट का फाइनल मैच धनपुर खेल मैदान मे खेला गया _जिसमे टीम ब्लास्ट विजय रही _आज के फाइनल मैच में मरवाही विधायक के के ध्रुव और जिले के कांग्रेसी नेता रहे भी उपस्थित रहे।फाइनल मैच रोमांचक रहा मैच रॉयल फाईटर और ब्लास्ट के मध्य खेला गया जिसमें रॉयल की टीम दस ओवर के मैच मे _९३ रन बनाई जिसको ब्लास्ट की टीम ४ विकेट से विजय रही

इस मौके पर विधायक ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों को हौसलाफजाई भी की। क्लब के उपाध्यक्ष ने बताया कि टूर्नामेंट मे ,_32 से अधिक टीमें भाग ली थी…मैच में कमेंट्री प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल और अजय चौधरी ने की पूरे टूनामेंट को सफल संचालन आदिवासी जिला अध्यक्ष दया वाकरे द्वारा किया गया विधायक डॉ के के ध्रुव् ने कहा कि ज्यादातर प्रतिभाएं ग्रामीण क्षेत्रों से ही निकल कर आगे आ रही हैं। यह काबिले तारीफ है । निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्रों के युवा कड़ी मेहनत कर अपने मुकाम को हासिल कर रहे हैं ”

विधायक के के ध्रुव ने _30 हजार रु का प्रथम इनाम की राशि समिति को प्रदान किया गया साथ ही मैदान को सर्व सुविधा व्यक्ति बनाने का वादा किये है”कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता गुलाब राज जनपद अध्यक्ष प्रताप मरावी प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल, बून्द कुंवर सिंह, महिला नेत्री जिला अध्यक्ष युवा अमन शर्मा, गजरूप सलाम, सरपंच संघ विशाल सिंह उरेती, चैन सिंह ,रघुवीर श्याम सरपंच-धनपुर मथुरा प्रसाद(सरपंच)जय ध्रुव,जयवर्धन श्रीवास,दुर्गेश यादव(आयोजक) अमन ओट्टी,रमेश यादव महिपत अयाम,बेलन सिंह मराबी उपस्थित थे।