Lallanguru.com की खबर का असर: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 7 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी, जारी हुआ आदेश..

Lallanguru.com की खबर का असर: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 7 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी, जारी हुआ आदेश..

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम का मिजाज बदल कर चुका है. प्रदेश में तापमान लगातार गिरता जा रहा है. ऐसे में सुबह स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी भी हुआ है. बता दें कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अधिकतम ठंड होने की वजह से कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया हैं। आदेश के अनुसार विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुये जिले के  समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल एवम माध्यमिक विद्यालयों में 7 जनवरी शनिवार तक अवकाश घोषित किया गया है।