गौरेला पेंड्रा मरवाही : बहुप्रतीक्षित सिवनी मरवाही रोड का कार्य प्रगति पर भुपेश है तो है भरोसा— प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल

गौरेला पेंड्रा मरवाही : बहुप्रतीक्षित सिवनी मरवाही रोड का कार्य प्रगति पर भुपेश है तो है भरोसा— प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल

मरवाही उनत्ति और विकास के पथ पर चल रहा— जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस नारायण शर्मा

मरवाही की बहुप्रतीक्षित मरवाही सिवनी रोड का कार्य प्रगति पर है ‘ विदित है कि सिवनी रोड जीपीएम जिला का एक बेहद खराब रोड था जिसके कारण आने जाने वालों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था ‘ दो दशक से अधिक समय के बाद माननीय मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव जी के अथक प्रयास माननीय प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी के अनुशंसा पर माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के स्वीकृति पर मरवाही सिवनी रोड का कार्य प्रगतिशील पर है पिछली सरकार में ये रोड का शिलान्यास भी कर दिया गया था ‘ पर केवल कागज तक ही सीमित था पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आते ही और मरवाही विधायक कांग्रेस का बनते ही रोड का कार्य प्रारंभ हुआ

सिवनी मरवाही रोड के निरक्षण करने के बाद प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि भुपेश है तो है भरोसा चुनाव के दौरन जितने भी कार्य की घोषणा हुई थी वो सारे कार्य हो रहे है सिवनी मरवाही रोड बनने से 20 से 25 गांवो को सीधा लाभ मिलेगा लोगों को आने जाने में परेशानी नही होगी साथ में मरवाही से जुड़ा गांव चिच गोहना का भरपूर विकास होगा ये रोड बनने से आगे नारायण शर्मा जी ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मरवाही उनत्ति विकाश के पथ पर बहुत आगे जा रहा है ‘ आने वाले समय मे ये रोड बनने से जमीनों का भाव भी बढ़ेगा जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा