युवा पत्रकार- प्रशांत डेनियल मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के हाथों हुए सम्मानित..
साधना न्यूज के मेगा कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथो सम्मानित हुए पत्रकार प्रशांत डेनियल..
रायपुर: “दो दूनी चार खुशियां अपार ” साधना न्यूज का मेगा कॉन्क्लेव का आयोजन बुधवार को राजधानी के निजी होटल में किया गया था । इस कार्यक्रम का आयोजन साधना न्यूज समूह द्वारा किया गया था जिसके मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल थे। इस मेगा कॉन्क्लेव में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के साधना न्यूज ब्यूरो चीफ प्रशांत डेनियल सीएम भूपेश बघेल के हाथो सम्मानित हुए। इस मेगा कॉन्क्लेव में अन्य पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीते चार सालों में हर व्यक्ति को न्याय, सम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिला है। इसके फलस्वरूप राज्य में सभी वर्ग के लोगों में समृद्धि आई है और उनका जीवन खुशहाली से भर उठा है। प्रदेश की उन्नति में , छत्तीसगढ़ के विकाश में पत्रकारों की भूमिका भी अहम रही है आज मीडिया संस्थानों के माध्यम से ही छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।