कटघोरा: शिवम गुप्ता एवम् अर्पित टिनी मित्तल के नेतृत्व में टी एस बाबा का भव्य स्वागत..

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का कटघोरा में भव्य स्वागत

KTG: अपने अंबिकापुर प्रवास से वापसी के दौरान कटघोरा में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता द्वारा किया गयाl उक्त कार्यक्रम में कसनिया स्थित रेस्ट हाउस मैं बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा टीएस बाबा का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गयाl प्रोटोकॉल में ना होते हुए भी समय निकालकर मुलाकात करने पर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गयाl उक्त मुलाकात में जिला उपाध्यक्ष द्वारा कटघोरा को जिला बनाए जाने पर चर्चा किया गयाl जिस पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ मैं बहुत छोटे जिले बनाने के पक्ष में नहीं होना बताया गयाl जिस पर जिला उपाध्यक्ष द्वारा कटघोरा के भौगोलिक गतिविधियों एवं मूलभूत जरूरतों से अवगत कराया गयाl महज आधे घंटे के मुलाकात में स्वास्थ्य मंत्री युवाओं के उर्जा से काफी प्रभावित हुएl कांग्रेस का भविष्य अच्छे हाथों में होना बतायाl उक्त कार्यक्रम में शिवम गुप्ता अंकित पाल ,लक्ष्मीकांत कवर, चांद खान ,संस्कार चौबे, कुशल दुबे ,शोएब ,सुल्तान, बॉबी अंसारी शुभम गुप्ता शुभम यादव निखिल अनंत प्रवीण अहमद एवं यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहेl