राइस मिलर एसोसिएशन की एसपी से मांग: घोटालेबाज मिलर गोपाल , आशीष, फकीर चंद को तत्काल किया जाए गिरफ्तार..
राइस मिलर एसोसिएशन की एसपी से मांग: घोटालेबाज मिलर गोपाल , आशीष, फकीर चंद को तत्काल किया जाए गिरफ्तार..
गौरेला – पेंड्रा – मरवाही: जिले के राइस मिलर द्वारा फर्जी बैंक गारंटी जमा कर धान का उठाव किया गया था। इसमें फर्जीवाड़ा सामने आने पर तीन राइस मिलर और बैंक प्रबंधक के खिलाफ जुर्म दर्ज कराया गया है। इस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिसमे राइस मिलर एसोसिएशन ने एसपी से मिलकर जांच में तेजी लाने, आरोपितों को गिरफ्तार करने, तीन साल की बैंक गारंटी और कस्टम मिलिंग की जांच की मांग की है।
राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को गौरेला- पेंड्रा – मरवाही एसपी उदय किरण से मुलाकात की। संगठन के सदस्यों ने बताया कि यश राइस मिल के गोपाल अग्रवाल, यश माडर्न फूड प्रोडक्ट के आशीष अग्रवाल, श्याम इंडस्ट्रीज के फकीरचंद अग्रवाल के खिलाफ फर्जी बैंक गारंटी जमा कर धान के उठाव का मामला सामने आया है। राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला बनने के बाद से ही इस तरह फर्जीवाड़े की आशंका व्यक्त की है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि विपणन वर्ष 2020-21, 2021-22 और2022-23 में भी मिलर द्वारा फर्जी बैंक गारंटी के माध्यम से धान का उठाव किया गया है। इसके आधार पर बड़ी गड़बड़ी की आशंका राइस मिल एसोसिएशन के सदस्यों ने व्यक्त की है। एसोसिएशन के सदस्यों ने एसपी से मुलाकात कर तीन साल की बैंक गारंटी और कस्टम मिलिंग की जांच की मांग की है। जिला राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि एसपी ने तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।