घोटालेबाज राइस मिलरों को हाईकोर्ट से भी नही मिल रही राहत, बेखौफ घूम रहे आरोपी , कब होगी गिरफ्तारी??

घोटालेबाज राइस मिलरों के द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर किए गए करोडों के घोटाले के बावजूद .. नही हुई कूटरचना की कार्यवाही.. अब बेखौफ घूम रहे हैं.,घोटालेबाज..

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में हुए बहुचर्चित करोड़ो रुपए के घोटाले के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर लिया गया है, *परंतु कूटरचना की कार्यवाही नही की गई* साथ ही इतने बड़े मामले के आरोपियों की इतने दिनो बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है., जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है कि किस वजह से करोड़ो के घोटालेबाज राइस मिलरों को गिरफ्तार नही किया जा रहा है।

बता दे की इन सभी आरोपियों के द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है परन्तु हाईकोर्ट से भी इन सभी को कोई राहत नहीं मिली है, इसके बावजूद भी आरोपी गोपाल , अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, फकीरचन्द अग्रवाल गौरेला में खुले आम घूम रहे है , जबकि पूरे मामले में राइस मिलर एसोसिएशन ने भी एसपी से मिलकर जांच में तेजी लाने, आरोपितों को गिरफ्तार करने, की मांग की है तथा दोषियो पर निष्पक्ष कड़ी कार्यवाही कि मांग की है। परंतु पूरे मामले में निष्पक्ष कार्यवाही देखने को नही मिल रही है।