विधायक डॉ केके ध्रुव ने क्षेत्रवासियों को मकर संक्रांति दी बधाई, लिया लखनघाट मेले का आनंद

विधायक डॉ केके ध्रुव ने क्षेत्रवासियों को मकर संक्रांति दी बधाई, लिया लखनघाट मेले का आनंद

GPM: मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने क्षेत्रवासियों को मकरसंक्रांति की शुभकामनाएं दी और खुद मरवाही के प्रसिद्ध सोन नदी के किनारे लगने वाले लखनघाट मेले का आनंद लिया ।यहां उन्होंने शिव मंदिर जाकर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की और यहां चल रही नवधा का भी रसास्वादन किया।लखनघाट मेले में विधायक डॉ केके ध्रुव विभिन्न दुकानों में जाकर समान भी क्रय किया और मेला घूमने आए लोगो से कुशल क्षेम पूंछ कर उनका अभिवादन कर रहे थे।ज्ञात हो कि मरवाही क्षेत्र में सोन नदी के किनारे चंगेरी व करहनिया ग्राम के बीच लखनघाट का प्रसिद्ध मेला लगता है जहां आसपास के दर्जनों गांवों व सीमावर्ती मध्यप्रदेश के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं।