खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह में शामिल हुए विधायक मोहित राम केरकेट्टा,
Korba: छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने विधानसभा क्षेत्र से विदा करने के पश्चात पाली तानाखार के लोकप्रिय विधायक मोहित राम केरकेट्टा आज अपने विधान सभा क्षेत्र के पोड़ी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बाझीबन में चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता की समापन समारोह में शामिल हुए ।
खिलाड़ियों को प्रथम पुरुस्कार (7000/-) सात हजार रुपए आशीर्वाद स्वरूप प्रदान किए ग्रामीणों तथा प्रतिभोगियो का किए उद्बोधन शासन की मुख्योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई , ग्राम बांझीबान में ही 3,लाख रुपए मंच की भूमि पूजन किए जिससे ग्रामीणजन खुशी जाहिर करते हुए विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस दौरान मनोज चौहान , अशोक मिश्रा , बांझीबन के सरपंच प्रलाहद कंवर , घरीपखना सरपंच राजकुमारी कंवर , सहित अनेक प्रतिनिधि कार्यकर्ता विधायक के साथ उपस्थित रहे,,,,।