सहायक शिक्षक फेडरेशन ने विभिन्न समस्याओं को दूर करने मरवाही बीईओ डी.के.पटेल को ज्ञापन सौंपा..
सहायक शिक्षक फेडरेशन ने विभिन्न समस्याओं को दूर करने मरवाही बीईओ डी.के.पटेल को ज्ञापन सौंपा
कोटमी/मरवाही :- सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मरवाही ब्लॉक के शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने आज बीईओ दिलीप कुमार पटेल को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में ब्लॉक अध्यक्ष मोहन मिश्रा एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमित राय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मरवाही ब्लॉक के कार्यरत समस्त कार्यरत सहायक शिक्षकों की विभिन्न समस्याएँ हैं इसे अविलंम्ब दूर किया जाये।उन्होंने कहा कि सन 2010जून में नियुक्त सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग का समयमान वेतनमान का प्रस्ताव जनपद पंचायत में अविलंम्ब भेजा जाये।
शिक्षकीय व्यवस्था के तहत शाला में पदस्थ कनिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं को ही उनके मूल पदस्थ शाला के संकुल में एकल शिक्षकीय शालाओं में अथवा पद रिक्त नहीं होने पर समीपस्थ संकुलों में पदस्थ किया जाए।विकासखण्ड अन्तर्गत आने वाले सभी संकुलों के प्रशिक्षण मद की राशि प्रशिक्षण केन्द्रों में सार्वजनिक किया जाये।पीएफएमएस के चेकर मेकर में उसी संस्था के पदस्थ शिक्षकों को ही चेकर मेकर बनाया जाये तथा एकल शिक्षकीय शालाओं में ही संकुल समन्वयक को जोड़ा जाये।
ब्लॉक मुख्यालय से मनमानी किये जाने के मामले में पदाधिकारियों ने इसे अनुशासनहीनता व पक्षपात करने का आरोप लगाया है वहीं कर्मचारियों को परेशान करने का खेल खेला जा रहा है इस पर सहायक शिक्षक फेडरेशन ने ज्ञापन के माध्यम से नाराजगी व्यक्त की है।
इस अवसर पर मोहन मिश्रा, अमित कुमार राय,रविन्द्र कुमार पंत ,हरदीन लहरे सहित ब्लॉक के शिक्षक उपस्थित रहे।उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता बलराम तिवारी ने दी।