Korba: विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं..
विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं..
कोरबा; पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा आज क्षेत्र के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के दौरे में रहे । जहां विधायक ने ग्राम पंचायत मुकुवा मेरइ के विभिन्न मोहल्लों में जन चौपाल लगा आमजन की समस्याओं को सुना, इस दौरान जनताओं ने सड़क, बिजली, पानी, की वनाधिकार पट्टे की मांग किए जिस पर विधायक ने कई मांगों की त्वरित निराकरण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किया, ग्रामीण जनों ने माध्यमिक शाला मेरई में शिक्षक की कमी को दूर करने की मांग की जिस पर विधायक जी ने से डीईओ कोरबा को तत्काल शिक्षक व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया।
विधायक मोहित राम केरकेट्टा द्वारा प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत मेरई के पण्डो पारा में वृद्ध पण्डो परिवार के महिलाओं को कंबल वितरण किए।
इसके पश्चात आमटिकरा पंचायत के हाडमोड़ में महिलाओं को किए कंबल वितरण इस सभी कार्यक्रमों के दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता घुरविंद दास , अगस्टीन (छोटू) मसीह, विधायक प्रतिनिधि शिवनंदन कुजूर, युवा कांग्रेस महासचिव अमर पुष्कर , युवा कांग्रेस महासचिव विनोद उर्रे, हीरालाल डहरिया,राजकुमार सारथी , पित्रुष एक्का,तथा अनेक आदि कार्यकर्ता प्रतिनिधि तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।