अडानी का पासपोर्ट मोदी सरकार करे जब्त..”विधायक डॉ केके ध्रुव”
अडानी का पासपोर्ट मोदी सरकार करे जब्त..विधायक डॉ केके ध्रुव…
Marwahi: केंद्र सरकार की गलत नीतियों एवम अडानी समूह में एसबीआई व एलआईसी जैसी संस्थाओं का गलत निवेश के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार मरवाही में स्टेट बैंक के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस व महिला कांग्रेस के आला नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस धरना प्रदेशन में आला नेताओं ने एक स्वर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों की जमकर आलोचना की और अडानी समूह को देश का लुटेरा बताया।
इस धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा की नरेंद्र मोदी जी भारत के गरीबों की नहीं बल्कि केवल और केवल अपने मित्र के ही बारे में सोचते रहते है।उन्होंने कहा कि आज जो भारत देश का विकास हुआ है वह कांग्रेस की ही देन है और हमारे प्रधान मंत्री सबको बेंच रहे हैं।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि एलआईसी और एसबीआई का गलत निवेश करके मोदी जी ने वित्तीय संकट खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि अदानी पूरे देश को लूट कर अकूत दौलत विदेशी बैंको में जमा कर चुका है और किसी भी वक्त देश छोड़ के भाग सकता है।
ऐसी स्थिति में अदानी का पासपोर्ट केंद्र सरकार जब्त करे।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण ही आज महंगाई आसमान छू रही है और देश बिकने की कगार में है। आज के इस कार्यक्रम में विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज गुप्ता सहित जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी,कांग्रेस नेता मोहन लाल शुक्ला,हरीश राय,विशाल सिंह, राजेंद्र ताम्रकार,तुलसी अनुरागी, मदन राय,अनिल गुप्ता, मिंटू खान,महिला नेत्री रेखा तिवारी,मालती वाकरे,शांति, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।