पृथ्वी दिवस पर कोरोना नियंत्रण जन जागरूकता अभियान स्कूल शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत वेबैक्स मीटिंग के माध्यम से जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया
कोरबा_आज दिनांक 22 /4 2021 को पृथ्वी दिवस पर कोरोना नियंत्रण जन जागरूकता अभियान स्कूल शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत वेबैक्स मीटिंग के माध्यम से जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य डॉ श्रीमती फरहाना अली मैडम जिला स्पीकर आदरणीय श्री हेमंत माहुलिकर जी, श्रीमती सरोजनी उइके मैम व्याख्याता स्याहीमूड़ी श्रीमती शीला नायर मैडम व्याख्याता अयोध्यापुरी ,श्री राकेश टंडन सर व्याख्याता उतरदा ,श्रीमती पूजा पाठक मैडम व्याख्याता भैसमा एवं शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्य, युवा वर्ग एवं हमारे संस्था के साथ साथ अन्य संस्था के बच्चे उपस्थित रहे सभी शिक्षकों ने कोरोना बीमारी के सही लक्षण एवम इस महामारी से बचने के मूल मंत्र मास्क, हैंडवाश, 2 गज की दूरी ,भाप लेना, गरारा ,काढ़ा ,गरम पानी आदि के सही समय पर स्वच्छता के साथ सही उपयोग करने की जानकारी प्रदान की । कोरोना से बचने का रामबाण टीकाकरण कराना है ।साथ ही सभी युवा वर्ग के महामारी के समय क्या क्या कर्तव्य है ,पर चर्चा की गई।तथा हमारी धरती, पर्यावरण को कैसे हमे प्रदूषित होने से बचाना चाहिए । ऑक्ससीजन की कमी को दूर करने कम से कम 1 वृक्ष साल में लगाने और उसका सरंक्षण करने का सभी ने संकल्प लिया। व्याख्याता प्रभा साव ,शासकीय हाई स्कूल स्याहीमूड़ी द्वारा इस जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।