युवा कांग्रेस द्वारा यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो पोस्टर का किया गया विमोचन..

युवा कांग्रेस द्वारा यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो पोस्टर का किया गया विमोचन।

पेंड्रा:- GPM जिला युवा कांग्रेस कार्यकारणी की समीक्षा बैठक एवं युथ जोड़ो बुथ जोड़ो का पोस्टर विमोचन पेन्ड्रा में आयोजित किया गया जिसमें जिला प्रभारी खुशबु आदित्य वैष्णव प्रदेश महासचिव एवं सह प्रभारी आकाश शर्मा जी रहे जिला अध्यक्ष अमन शर्मा ने अपनी कमेटी एवं लगातार युवा कांग्रेस संगठन को सहयोग कर रहे युवाओं के साथ बैठक में अपने व अपने टीम के द्वारा किये गये कार्यों को विस्तार से प्रभारी एवं सह प्रभारी के समक्ष रखा जिसे गंभीरता से प्रभारी मैडम ने सुना एवं समझा प्रभारी के साथ बैठक में बिलासपुर जिले से प्रदेश महासचिव नीरज घोरे प्रदेश सचिव रामेश्वर पुरी गोस्वामी मेहमान अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. बैठक के दौरान सह-प्रभारी आकाश शर्मा ने कहा की सभी युवाओं को आने वाले समय में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जायेगी जिसे सबके सहयोग से पुरा करना है मेहमान अतिथि में प्रदेश सचिव रामेश्वर पुरी गोस्वामी ने अपने ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज में युवाओं से अपनी बात रखी जिसमें उपस्थित युवाओं ने अपनी बोली भाषा को सम्मान के साथ ताली बजाकर स्वागत अभिनंदन किये तेज तर्रार प्रदेश महासचिव नीरज घोरे ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों को प्रत्येक बूथ में जन जन तक पहुंचाने का जिम्मा हम युवाओं को है इसे निष्ठा के साथ करेंगे अंत में जिला प्रभारी खुशबु वैष्णव ने बैठक के दौरान सब की बातों को सुना समझां सबसे पहले आज की महत्वपूर्ण बैठक में जिला युवा कांग्रेस की कार्यकारणी सदस्यों की उपस्थिति को संज्ञान में लिया अनुउपस्थित सदस्य को अगले बैठक के लिये एक बार और मौका देने की बात कहकर स्पष्ट शब्दों कहा की मेरी पहली व प्रमुख प्राथमिकता जिला कार्यकारणी को एक साथ लाना ही रहेगी व सभी को कार्यों का विभाजन होगा सबको टास्क दिया जायेगा जिससे आगे संगठन में न्युक्ति एवं 2023 के विधानसभा चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव मे GPM जिला के प्रत्येक बुथ में कांग्रेस पार्टी को मजबुत करने में हम सभी युवाओं की अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है महिलाएं एवं कालेज की युवतीयों को अधिक से अधीक सख्या में जोड़ने पर जिला अध्यक्ष अमन शर्मा को निर्देश दिया

बैठक में मुख्य रूप से जिला से ज़िलाध्यक्ष अमन शर्मा, प्रदेश सचिव आशीष सोनी, नवल लहरे, ज़िला उपाध्यक्ष- एवनपाल पैकरा, शुभम मिश्रा, ज़िला महासचिव- रवि राय, महेश करसाल, भुवनेश्वर सेन, सुल्तान खान, भोला नायक, रियांश सोनी, अजय पुलस्त, सुरेंद्र प्रताप सिंह, निलेश गुर्जर, राहुल तिवारी, शशांक शर्मा, राजेश पुरी, कु. तारा मार्को, शिवांश दुबे, श्यामू कंवर, फ़गुन तिलगम, राजू, दानिश खान, आकाश गंधर्व, सरवन सिंह सहित अन्य युवा साथी मौजूद रहे।