अधिकारियो के सुख सुविधाओं से आगे निकले मरवाही वनमण्डल के वन रक्षक..भ्रष्टाचार से करोडो की संपत्ति अर्जित!

अधिकारियो के सुख सुविधाओं से आगे निकले मरवाही वनमण्डल के वन रक्षक..भ्रष्टाचार से करोडो की संपत्ति अर्जित!

गौरेला पेंड्रा मरवाही -मरवाही वनमण्डल का नाम आते ही भ्रष्टाचार की बात आ जाती है बता दे मरवाही वनमण्डल में पिछले पाँच वर्षो से पदस्थ कुछ फारेस्ट गार्ड जो अधिकारीयो के आव भगत या करीबी रह कर विभाग को जमकर चुना लगा चुके है, जिनके द्वारा भ्रष्टाचार कर करोडो की संपत्ति अर्जित किया जा चुका है, ये वही वन रक्षक है जो पिछले पाँच वर्ष पहले एक बाइक से सवारी किया करते थे परंतु आज देखे तो इनकी पूरी जीवनसैली ही बदल चुकी है इनके पास स्कार्पियो ,अल्ट्रोज ,डिजायर जैसे महंगी गाड़िया है।

जिसमे इन्हे देखा जा सकता है अपनी काली कमाई से जमीन खरीद कर नए करोडो करोड़ो का बंगला का निर्माण किया गया है पर इसपर सरकार प्रशासन मौन है ..आपको बता दे की इनके खिलाफ शिकायत तो होती है पर पैसे और अधिकारीयो के आव भगत करने के कारण इनपर कार्यवाही नही हो पाती जिससे इनके हौसले बुलंद है और यह शांति प्रिय जिले को जमकर लूट रहे है..वही पूरे मामले में स्थानीय आमजन का बोलना है कि सरकार से अब भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही की उम्मीद ही नही की जा सकती, परंतु फिर भी मरवाही वनमण्डल के कुछ नाम जद फारेस्ट गार्ड है जो आज करोडो के आसामी है स्थानीय सामाजिक वरिष्ठ लोगो ने जांच कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है… करोड़ो की काली कमाई करने वाले वन रक्षक निम्न है…

1…सुनील कुमार चौधरी वन रक्षक-धनगवा पेंड्रा में एक करोड़ का मकान , 4 व्हीलर गाड़िया और कई स्थानों में जमीन…अभी भ्रष्टाचार में निलंबित है, एसीबी में शिकायत भी हुई है,,

2..पन्ना लाल जांगड़े- वन रक्षक

तखतपुर (गौरेला) ग्रहग्राम में एक करोड़ से ऊपर का मकान, गौरेला थाने के बगल से 2 प्लॉट और डिजायर अन्य संपत्ति…

3..राकेश राठौर -गोरखपुर गौरेला में जमीन क्रय कर 1 करोड़ से ऊपर का मकान ,अल्ट्रोज कार ग्राम हर्रि में 1 एकड़ से ऊपर जमीन क्रय,,