निगम-मंडलों में समर्पित कार्यकर्ताओं को मिलेगी जगह, समन्वय समिति की बैठक आज ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति पर भी चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पीएल पुनिया को कांग्रेसियों ने निगम-मंडल में अपनी दावेदारी के लिए बायोडाटा दिया। बता दें कि शनिवार को कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक होनी है। इस बैठक में निगम मंडलों की दूसरी सूची पर पदाधिकारियों को लेकर चर्चा होगी।

माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद नामों की घोषणा हो सकती है। पुनिया ने कल ही कहा था कि कौन काम किया है, कौन सक्रिय है हमें, मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को मालूम है। समर्पित कार्यकर्ताओं को ही निगम मंडलों में जगह मिलेगी। पुनिया ने विधायकों को निगम मंडल में एडजस्ट करने पर कहा ऐसा नहीं है कि सिर्फ विधायकों को ही नहीं लिया जा रहा है। पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी जा रह गौरतलब है कि पुनिया आज कांग्रेस समन्वय समिति बैठक के अलावा भी कई ज़िलों में बनने वाले जिला कांग्रेस भवन की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा भी करेंगे, संगठन की आगामी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। साथ ही जिला कांग्रेस कार्यकारणी और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या मंदिर और राम वनगमन परिपथ पर पीएल पुनिया ने कहा राज्य की कांग्रेस सरकार जन आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है, प्रदेश के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के स्थानों को सहेजने का प्रयास कर रही है, ऐसा नहीं है कि राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण के बाद यह निर्णय लिया गया है।