कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका, पुलिस ने फ्लाइट से उतारा,
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका, पुलिस ने फ्लाइट से उतारा,
रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने आ रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली में फ्लाइट से उतार दिया गया। खेड़ा इस कार्रवाई के विरोध मेें फ्लाइट में मौजूद दूसरे कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और विमान से उतर गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर दिए बयान के बाद पवन खेड़ा पर दर्ज हुए एफआईआर का हवाला देकर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रायपुर जाने से रोका। इसके विरोध में केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला,सुप्रिया श्रीनेत ,इमरान प्रतापगढ़ी ,अविनाश पांडे सहित कई नेता फ्लाइट से उतरकर नारेबाजी कर रहे हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 फरवरी शुक्रवार से शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, और केसी वेणुगोपाल समेत 77 नेता गुरूवार को यहां पहुंच रहे हैं। इनके लिए सरकारों अतिथि गृहों के अलावा होटलों में कमरे पहले से बुक करा लिए गए हैं। अगले तीन दिनों तक रायपुर राजनीतिक सरगर्मी का केन्द्र बना रहेगा लेकिन अधिवेशन शुरू होने से पहले जिस तरह से पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक लिया गया उससे दिल्ली में भी राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।