गौरेला पेंड्रा मरवाही: सरपंचो पर 18 महीनो से भी ज्यादा धारा 40 की कार्रवाई प्रस्तावित पर आदेश जारी नही…हो रहा..
गौरेला पेंड्रा मरवाही: सरपंचो पर 18 महीनो से भी ज्यादा धारा 40 की कार्रवाई प्रस्तावित पर आदेश जारी नही…हो रहा..
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के गौरेला जनपद के अनेक पंचायतों जैसे पीपरखुंटी, कोरजा के सरपंच पर धारा 40 की कार्रवाई प्रस्तावित होने के बाद भी आदेश जारी न होने का विरोध तेज हो गया है।बताया जा रहा है की भस्टाचार की जांच रिपोर्ट में भी सरपंच द्वारा भ्रष्टाचार करना पाया गया है परंतु उसके बाद भी लगभग कई साल से केस को लंबित रखना कही न कही सवाल खड़े करता है।
डेढ़ साल से अधिक समय बीतने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाईः
आरोप लगाया गया कि कार्रवाई प्रस्तावित होने के डेढ़ वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक सरपंच पर एक मे भी धारा 40 की कार्रवाई नहीं हो पाई है। कार्रवाई न होने से सरपंच के हौसले बुलंद हो गए हैं। जो लगातार भस्टाचार की नीव खड़ी करते जा रहे चाहे शौचालय हो या आवास हो या अन्य मामले सभी में कई मामलो मे भस्टाचार संलिप्त पाया गया है