गौरेला नगर पंचायत, गौठान समूह की महिलाओ ने खोला मोर्चा, सीएमओ, अध्यक्ष, अभिनव उर्फ बंटी पर गंभीर आरोप…

गौरेला नगर पंचायत, गौठान समूह की महिलाओ ने खोला मोर्चा, सीएमओ, अध्यक्ष, अभिनव उर्फ बंटी पर गंभीर आरोप…

गौरेला पेंड्रा मरवाही: वैसे तो नगर पंचायत में गड़बड़ी की शिकायत आम बात सी हो गई है, लेकिन गड़बड़ी करने वाले अगर खुलेआम सिस्टम को ही चुनौती देने लगे तो सिस्टम में बैठे लोगों के कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठना लाजमी है. ऐसा ही एक मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला नगर पंचायत के गौठान में देखने को मिला है. जहां नगर पंचायत अध्यक्ष के निजी कार्यों का निर्वहन कर रहे व्यक्तियो का गौठान में कार्य कर रही महिलाओं के साथ फर्जी हाजिरी भरकर राशि गबन करने का मामला सामने आया है. नगर पंचायत सीएमओ, अध्यक्ष , अभिनव उर्फ बंटी , बैंक मैनेजर पर फर्जीवाड़ा कर लाखो रुपये गबन करने का आऱोप गौठान समूह की महिलाओ ने लगाया है. इसके अलावा पंचायत ने कई कारनामे किए हैं.

गौठान की महिलाओं ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, समूह की महिलाओ ने बताया की नगर पंचायत गौरेला के गौठान में जमकर भ्रष्टाचार फैला हुआ है। नगर पंचायत गौरेला सीएमओ, अध्यक्ष, गौठान नोडल अधिकारी , अभिनव उर्फ बंटी ने मिलकर फर्जी हाजरी भर शासन को लाखो रुपए का चूना लगाया है, महिलाओं ने कहा की लगातार सभी को मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता है, बीच बीच में गौठान में आकर समूह की महिलाओ को नगर पंचायत कर्मचारी अभिनव उर्फ बंटी धमकी देता है की जैसा चल रहा चलने दो ज्यादा नाटक करोगे तो सबको काम से निकाल दिया जायेगा, ।

महिलाओ ने बताया की समूह में तकरीबन 44 लोग है जिनके से केवल अधिकतर 30 लोग ही कार्य करते है बाकी लोगो का फर्जी हाजरी सीएमओ, अध्यक्ष, अभिनव (बंटी) के द्वारा भर कर राशि निकाली जाती है, स्वच्छता दीदी समूह का पैसा जो जिस अकाउंट में आता है उस समूह का पासबुक विगत 3 से 4 वर्षो से निकाय ने रखा है, पासबुक को न ही समिति के अध्यक्ष को दिया गया है ना ही सचिव को..बल्कि बिना समूह के अध्यक्ष , सचिव , प्रस्ताव के मजदूरी भुगतान की राशि निकाय के कर्मचारियों द्वारा बैंक से निकाला जाता है ।

जबकि नियम अनुसार बिना समूह के अध्यक्ष, सचिव के बिना प्रस्ताव के बैंक से राशि नही निकाली जा सकती है उसके बाद भी कई वर्षों से गबन जारी है इसमें बैंक मैनेजर की संलिप्तता भी बताई जा रही जो की कमीशन के चक्कर में इस घोटाले में पूरा सहयोग दे रहा है,। पूरे मामले में समूह के महिलाओ ने जांच कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

कौन है अभिनव ठाकुर उर्फ बंटी..

अभिनव ठाकुर जो एक पंप ऑपरेटर है विगत कई साल से कैशियर के पद पर आसीन रहते हुए लाखों का गबन कर चुका है, जिसका खुलासा आगे किया जाएगा मजदूरों ने इस फर्जीवाडा की जानकारी मीडिया को दी..जिसके बाद अभिनव ठाकुर उर्फ बंटी के द्वारा गौठान में मजदूर महिलाओं को धमकी दी गई की कौन कौन शिकायत किए हो उन सब को बुलाया जाएगा काम से बाहर किया जाएगा इस तरह की धमकी मजदूरों को दी जाती है अब आगे देखने वाली बात ये होगी जिले की नए कलेक्टर इस पर क्या और कब कार्यवाही करती हैं ।