गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति की पिटाई, आबकारी विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप..

आबकारी विभाग के कर्मचारियों पर घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति पर मारपीट करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग को घर में शराब बनाने की खबर मिली थी। लेकिन दंपत्ति का कहना है कि फर्जी आरोप लगाया जा रहा है।

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में आबकारी विभाग पर बुजुर्ग महिला दंपत्ति के ऊपर फर्जी आबकारी एक्ट का मामला बनाते हुए घर में घुसकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीड़ित दंपत्ति पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है, पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति का आरोप है कि आबकारी विभाग के कर्मचारी खुद शराब के नशे में थे हमारे घर न शराब बनाई जाती औ न ही बेची जाती। इसके बाद भी झूठा प्रकरण बना मेरे पति को आबकारी विभाग जेल भेज दिया। वहीं, बुजुर्ग महिला को थाने से इंसाफ के लिए न्यायालय जाने की सलाह दे दी है।

छत्तीसगढ़ का अनुसूचित जिला जहां आदिवासी समुदाय के लोगों को 5 लीटर शराब बनाकर पीने की इजाजत सरकार के संविधान में स्पष्ट लिखा हुआ है।

इन सभी नियम कायदों को ताक पर रखकर गौरेला पेंड्रा मरवाही आबकारी विभाग आदिवासी परिवारों पर लगातार आबकारी एक्ट पर प्रकरण का टारगेट पूरा करने के नाम पर बेजा कार्रवाई र रहा है…बीते दिनों भी ऐसी ही एक कार्यवाही करने को पेंड्रा की आबकारी टीम पेंड्रा क्षेत्र के बसंतपुर के मनडुमरा पारा पहुची जहा रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति पंचराम, सुखमती के घर आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर पहले तो काफी हो हल्ला मचाया पर जब उन्हें कही से कच्ची शराब नही मिली तो घर मे पड़ी खाली पानी की बोतल एवं प्लास्टिक के जार की जब्ती बनाई है।

पंचराम के खिलाफ 16 लीटर कच्ची शराब का मामला बना कर पंचराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया बुजुर्ग दंपत्ति का आरोप है कि आबकारी विभाग की टीम जब उनके घर मे दबिश दी तो वे लोग खुद शराब के नशे में थे और 61 साल की बुजुर्ग महिला सुखमती की डंडे से पिटाई करते हुए घर से बाहर निकाल दिया पूरे मामले की शिकायत बुजुर्ग महिला ने पुलिस अधीक्षक से की।

वहां से उन्हें थाने भेज दिया गया जहां पर पुलिस ने महिला का डॉक्टरी जांच करवाते हुए 155 का दस्तावेज थमा कर खाना पूर्ति करते हुए पीडित महिला को न्यायालय की शरण में जाने की सलाह दे दी। वहीं, मामले में जब हमने आबकारी विभाग के अधिकरियो से संपर्क किया तो उन्होंने विधिवत कार्यवाही करते हुए शराब जप्ती की बात कही पर 61 साल की बुजुर्ग महिला की डंडे से पिटाई किये जाने की बात को भी सिरे से नकार दिया जबकि महिला ने रो रोकर आप बीती बतलाई और पिटाई के निशान को भी कैमरे के सामने दिखाया।