गौरेला पेंड्रा मरवाही: अनुज ताम्रकार बने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष ने की घोषणा..

अनुज ताम्रकार बने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष ने की घोषणा

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिलाध्यक्ष सहित अन्य जिलों में भी नियुक्ति

रायपुर: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने जिला अध्यक्षों की नाम की घोषणा कर दी है। इसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिलाध्यक्ष के पद पर अनुज ताम्रकार की नियुक्ति की गई है।अनुज ताम्रकार को एनएसयूआई का नया अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। एनएसयूआई के सभी आयोजनों में अनुज ताम्रकार की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित होती रही है। युवाओं और छात्र वर्ग में लोकप्रिय  अनुज ताम्रकार के जिला अध्यक्ष पद पर ताजपोशी से निश्चित ही एनएसयूआई को और भी मजबूती गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मिलेगी।अनुज ताम्रकार युवा कांग्रेस के कद्द्रावार युवा नेता है ! प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के अलावा 15 अन्य जिलों में भी अध्यक्ष पद पर नियुक्तियां की हैं।