मरवाही: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मड़ई पंचायत में विविध पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता , सामाजिक कार्यक्रम एवम बालिका सम्मान समारोह का आयोजन..

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मड़ई पंचायत में विविध पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता , सामाजिक कार्यक्रम एवम बालिका सम्मान समारोह का आयोजन

                     सरपंच ग्राम पंचायत मड़ई

मरवाही: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आगामी 8 मार्च को जिला स्तर पर मनाया जाएगा। इसके पूर्व जिले में पिछले 25 फरवरी से 7 मार्च तक ग्राम संगठन और संकुल स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मरवाही विकासखंड के 38 ग्राम संगठनों में महिलाओं के लिए विभिन्न तरह के आयोजन किये जा रहे हैं। आज 2 मार्च को ग्राम पंचायत मड़ई ग्राम संगठन में महिलाओं द्वारा खो-खो, कबड्डी, रस्सा-कस्सी खींच, लंगड़ी दौड़, चम्मच दौड, कुर्सी दौड़, मेंहदी, रंगोली आदि आयोजित किए गए। जिसमे मड़ई के महिलाओं ने बड़चढ़कर हिस्सा लिया, !

इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनप्रतिनिधियों, जिला एवं जनपद स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण, पोषण पखवाड़ा, गर्भवती-शिशुवती माताओं एवं बच्चों को पोषण आहार जागरूकता, नशा मुक्ति, महिला अधिकार, बाल विवाह, शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

महिला दिवस पर 6 एवं 7 मार्च को संकुल स्तर पर और 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा।