नगर पंचायत गौरेला की तानाशाही,,,,,राज्य आर्थिक अपराध शाखा में मामला पंजीबद्ध।

नगर पंचायत गौरेला की तानाशाही,,,,,राज्य आर्थिक अपराध शाखा में मामला पंजीबद्ध

गौरेला- पेन्ड्रा-मरवाही: ,,,,,,, नगर पंचायत गौरेला में लगातार बढ़ते भ्रष्टाचार का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है ,इसी तारतम्य में कार्यालय द्वारा नगर में “स्ट्रीट लाईट मय पोल” लगाने हेतु शासकीय राशि की गबन के मंशा से जानबूझकर गलत(अधिक राशि का) इस्टीमेट तैयार कर उसी इस्टीमेट के अनुसार नगर में लाईट लगाने का कार्य किया जाकर ठेकेदार के नाम पर भुगतान किया गया है ! मामले की गम्भीरता को देखते हुए आर्थिक अपराध शाखा(E O W) ने आवेदक की शिकायत पर ,मामले को पंजीबद्ध कर ,प्रकरण क्रमांक 524 G/ 9193/2022 /02/11/2022 को राज्य शासन की ओर अग्रेशित कर दिया है , अब देखना दिलचस्प होगा की राज्य की भूपेश सरकार उक्त मामले में नैतिकता निभाते हुए दोषियों पर कार्यवाही की अनुमति देती है या फिर अपने कांग्रेसी अध्यक्ष व जवाबदार अधिकारियों को बचाने हेतु चुप्पी साधती है ! क्योंकि आवेदक की मानें तो राज्य की भ्रष्ट कांग्रेस की भूपेश सरकार व उनके अधिकारी राज्य के भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देकर उनसे अपना कमीशन फिक्स कर जनता को लूटने का कार्य करते हुए केवल कागजों में विकास की गाथा लिखने का काम कर रहे हैं !