गौरेला पेंड्रा मरवाही: प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, रोजगार सहायक बर्खास्त..

गौरेला पेंड्रा मरवाही: प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, रोजगार सहायक बर्खास्त

मरवाही:- जिले के मरवाही जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत धरहर में फर्जी हाजरी को लेकर शिकायत हुई थी। जिसमे शिकायत सही पाए जाने पर आज रोजगार सहायक को बर्खास्त करने आदेश जारी किया गया है जारी आदेश अनुसार कार्यालय जिला पंचायत डीआरडीए, जिला- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही का पत्रक्र 9216 दिनांक 23.02. 2023 के द्वारा श्रीमती लक्ष्मी राज ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत धरहर को सेवा से पृथक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

अतः निर्देश के परिपालन में श्रीमति लक्ष्मी राज को इस कार्यालय का आदेश पत्र क्र 801 दिनांक 24.02.2023 के द्वारा सेवा से पृथक किया गया है। अतः ग्राम पंचायत धरहर में मनरेगा अंतर्गत कार्यों के सुचारू संचालन हेतु ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत धरहर का अतिरिक्त प्रभार श्री राकेश पुरी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पण्डरी को सौंपा जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।