गौरेला पेंड्रा मरवाही: सरकारी जमीन बेचने वालों पर ऐसी मेहरबानी क्यों? भूमाफियों के खिलाफ एक्शन का इंतजार
गौरेला पेंड्रा मरवाही: शासकीय बड़े झाड़ के जंगल मद की भूमि पर अवैध कब्जा जोरो पर..
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में अवैध कब्जा जोरो पर है एक ताजा मामला पेंड्रा रोड तहसील अंतर्गत ग्राम टीकर कला का है जहां बड़े झाड़ के जंगल मद की भूमि पर कुछ भू माफियाओ द्वारा अवैध कब्जा कर भूमि को एग्रीमेंट के आधार पर खरीद फरोश्त किया जा रहा है, पूरे मामले में कलेक्टर को ज्ञापन सौप कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।
ज्ञापन के माध्यम से आवेदनकर्ता ने बताया की पूर्व में पूरे मामले की लिखित शिकायत प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ,से भी की जा चुकी है जिसमे कार्यवाही की बात कही गई है परन्तु आज पर्यंत तक कार्यवाही नही हो सकी है, साथ ही सरकारी भूमि पर नगर पंचायत गौरेला द्वारा प्रधान मंत्री आवास भी आवंटित किया गया है जो की नियम विरुद्ध है पूरे मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।