गौरेला- पेंड्रा- मरवाही: गर्मी की मौसम में समुचित पेयजल उपलब्ध कराने हैंडपंपों का संधारण शुरू..

गर्मी की मौसम में समुचित पेयजल उपलब्ध कराने हैंडपंपों का संधारण शुरू

पेयजल की संकट-समाधान के लिए प्रकोष्ठ का गठन

गौरेला पेंड्रा मरवाही 03 मार्च 2023/ 

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार जिले में गर्मी के मौसम में किसी भी तरह की पेयजल समस्या उत्पन्न नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए हैंडपंपों का रखरखाव और संधारण कार्य शुरू हो गया है। इसके साथ ही पेयजल संकट के समाधान के लिए जिला स्तरीय प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिले में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा हैण्डपंप सुधार अभियान चलाया जा रहा है। जिले में शुद्ध पेयजल की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित हो उसके लिए बिगड़े हैण्डपंपों के तत्काल सुधार करने के लिए प्रेयजल प्रकोष्ट का गठन कर दिया गया है।

जिले में बिगड़े हैण्डपंपों के तत्काल सुधार के लिए जिला प्रभारी अधिकारी श्री पी.एस. बघेल के मोबाईल नम्बर 9425583285, विकासखंड मरवाही के लिए उप अभियंता श्री यू.एस पवार मोबाईल नम्बर 9009068007, विकासखंड पेण्ड्रा के लिए श्री पी के पाठक मोबाइल नम्बर 9425853244 और विकासखंड गौरेला के लिए प्रभारी अधिकारी श्री एनएस कंवर के मोबाईल नंबर 9301576591 पर संपर्क कर सकते है।