पाली- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पर युवा कांग्रेस में बांटा फलदार वृक्ष और औषधि पौधा

आज दिनांक 20 अगस्त 2020 को ग्राम पंचायत पोंडी़ में भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती के शुभ अवसर पर विधानसभा पालीताणा खार युवा कांग्रेस अध्यक्ष रवि कश्यप जी के टीम के द्वारा आधुनिक भारत के निर्माता संचार क्रांति के जनक भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जीके छायाचित्र पुष्पमाला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया

कार्यक्रम में ग्राम एवं पंचायत सरपंच होरीलाल बियार उपसरपंच शिव दुलारी साहू जी आकाश शर्मा जिला युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एवं भरत मिश्रा प्रभारी विधानसभा पाली तानाखार युवा कांग्रेस बालेंद्र अध्यक्ष कटघोरा विधानसभा युवा कांग्रेस सोनू खान जिला महासचिव युवा कांग्रेस तामकेश्वर मिश्रा अंशुमन पांडे युवा कांग्रेस दिनेश मानिकपुरी अगर दास मानिकपुरी माखन शिव दास मानिकपुरी महारती कश्यप रामकृष्ण पटेल राकेश कश्यप युवा कांग्रेस सोनू कश्यप श्रीमती श्यामता साहू बबीता मानिकपुरी लक्ष्मी पटेल प्रकाश ठाकुर पंच पप्पू कश्यप आदि ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित पूरे राजीव गांधी अमर रहे अमर रहे के जयघोष के साथ कार्यक्रम मे 100 गमला युक्त पौधा 500 पौधा वृक्षारोपण के लिए विधानसभा अध्यक्ष पालीतानाखार रवि कश्यप जी सूरज कश्यप, उपाध्यक्ष, के द्वारा पौधों का व्यवस्था किया गया जो कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा वितरण किया गया