ब्रेकिंग: हाइकोर्ट से ऋचा जोगी को बड़ी राहत…अग्रिम जमानत मंजूर ..

हाइकोर्ट से ऋचा जोगी को बड़ी राहत…अग्रिम जमानत मंजूर 

रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 3 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के द्वारा जोगी परिवार की बहू और जोगी कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमति ऋचा जोगी को अग्रिम जमानत देने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा पहले मेरे स्वर्गीय पिताजी और फिर मेरे और मेरी पत्नी ऋचा जोगी को प्रताड़ित करने के लिए बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी क्योंकि उन्हें मालूम है कि छत्तीसगढ़ में दोनों को अगर कोई बेनकाब कर सकता है तो वह केवल और केवल जोगी है।

उन्होंने कहा उनका बस चलता तो हम सबको कब से सुली पर लटका दिया होता किंतु छत्तीसगढ़ के लोगों का प्यार और बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा रखी मजबूत संवैधानिक और न्यायपालिका की व्यवस्था ने हमेशा सूर्य कवच बनकर जोगी परिवार की रक्षा की है और आगे भी करता रहेगा।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने पार्टी की वरिष्ठ नेता श्रीमती ऋचा जोगी को जाति मामले में उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिलने पर कहा सत्य परेशान हो सकता है किंतु पराजित नहीं न्यायपालिका ने हमेशा से जोगी परिवार के साथ न्याय किया। श्रीमती ऋचा जोगी को उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर न्याय व्यवस्था पर लोगों का विश्वास और भी अधिक बढ़ गया।

अधिवक्ता भगवानू नायक

मुख्य प्रवक्ता, JCCJ